रालोद कार्यक्रयाओं ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र , गन्ने का लाभकारी मूल्य शीघ्र घोषित करने की मांग

रालोद कार्यक्रयाओं ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र , गन्ने का लाभकारी मूल्य शीघ्र घोषित करने की मांग

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | सिरसलगढ़ गांव में मंगलवार को रालोद के अभियान के तहत राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने किसानों से प्रदेश के सीएम को पत्र लिखवाकर जल्द से जल्द गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की । 

उल्लेखनीय है कि,रालोद अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद के आह्वान पर, रालोद ने किसानों से एक लाख पत्र प्रदेश के सीएम को लिखवाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत सिरसलगढ़ गांव में राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने पहुंचकर किसानों से सीएम के लिए पत्र लिखवाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि ,प्रदेश का गन्ना किसान आज खून के आँसू बहा रहा है। दो माह से मिलें चल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक गन्ना मूल्य तय नहीं हुआ है, जबकि पिछले सत्र में 25 सितंबर को गन्ने के रेट की घोषणा हो गई थी। 

उन्होंने कहा कि,क्योंकि पिछली बार प्रदेश में विधानसभा के चुनाव की तैयारी के मद्देनजर ऐसा किया गया और अब किसानों की सुध नहींं ली जा रही है | पीएम और सीएम ने वादा किया था कि ,14 दिन में भुगतान कर दिया जाएगा, अगर नहीं हुआ तो ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा, लेकिन ये दावे हवाई साबित हो रहे हैं।

  इस दौरान मोहनवीर, नाहर सिंह, राममेहर सिंह, विनोद, सुखपाल, कालूराम, बाबूराम, सत्यपाल, कालेराम, महिपाल, सरदारे, कंवरपाल, कर्ण, सोहनवीर, कलीराम, चमन, धर्मवीर, कृष्णपाल, राजवीर जयपाल, भोपाल, हरफूल आदि ने सीएम के नाम पत्र लिखे |