मासूम शौर्य के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर ढिकौली में निकाला कैन्डल मार्च
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर। थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव में शोर्य के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने केन्डल मार्च निकाला और हत्यारों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की ।
बता दें कि, गत वर्ष 15 दिसम्बर की शाम अपने गाँव फखरपुर में ही ट्यूशन पढकर घर लौटते समय आठ वर्षीय बालक शौर्य का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी,जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने तीसरे दिन बच्चे का शव गांव के ही जगल से बरामद किया था तथा हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था |
पुलिस द्वारा की गई त्वरित जांच पडताल में जहां केस का सफल अनावरण कर हत्याभियुक्तों को पकड कर जेल भेजा जा चुका है वहीं अब त्वरित कार्यवाही करते हुए चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की जा चुकी है |
ढिकोली गांव के जयविन्द्र सिह, जो शौर्य के नाना हैं, उन्होंने ग्रामीणों व गांव की जन कल्याण समिति के साथ शौर्य के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर केन्डल मार्च निकाला और हत्यारों को फांसी की मांग की | वहीं ग्राम प्रधान संदीप ढाका ने कहा कि, मासूम के हत्यारों को फांसी की सजा दी जानी ही चाहिए ,जिससे आगे कोई इस तरह की घटना को अन्जाम न दे सके | इस मौकें पर सचिन,मोनू, पिंटू अंकित ,राजन,सलीम, लव,कुश,चिन्टू, मुनेश आदि मौजूद रहे।