किसान संदेश अभियान, किसानों व मजदूरों के हकों पर सरकार व गन्ना मिल मालिकों की मिलीभगत से डाका डालने का आरोप

किसान संदेश अभियान, किसानों व मजदूरों के हकों पर सरकार व गन्ना मिल मालिकों की मिलीभगत से डाका डालने का आरोप

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | क्षेत्र के रंछाड़ गांव में रविवार को रालोद के किसान संदेश अभियान कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक में वक्ताओं ने रालोद को किसान मजदूरों का सच्चा हितैषी बताया तथा कहा कि,इनके हितों और हकों पर सरकार की मिलीभगत से पूंजीपतियों को डाका नहींं डालने देंगे।

बैठक में रालोद के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं शिक्षाविद किसान नेता ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि ,केंद्र व प्रदेश  सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान बदहाल है। प्रदेश सरकार निजी मिलों व पूंजीपतियों के दबाव में गन्ना मूल्य घोषित नहींं कर रही है। बैठक में विकास प्रधान ने कहा ,आज किसान सरकार की गलत नीतियों के चलते परेशान हैं।पूर्व क्षेत्रीय महासचिव बबली तोमर ने कहा ,रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह युवाओं व किसानों के हितों के लिए संघर्षरत हैं, डाका डालने वालों को नाकों चने चबाने को मजबूर कर देंगे तथा आखिर में किसानों को जीत दिलाएंगे। 

कृष्णपाल सिंह के संचालन में हुई बैठक में राजू तोमर सिरसली, मास्टर शिवकुमार, तिलकराम, पवन सिंह, सुखबीर, रविंद्र हट्टी, जयप्रकाश, कटार सिंह, मनोज, कपिल, कमल, गौतम, आशु, अमित आदि मौजूद रहे। इस दौरान किसानों ने इस सत्र के लिए गन्ना मूल्य घोषित करने तथा आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए ठोस नीति निर्माण व अमल में लाए जाने संबधी संदेश पत्र भी लिखवाए गए |