लहचोडा में सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित किए

लहचोडा में सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को कंबल वितरित किए

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चादीनगर | लहचौडा गांव में हाड कपा देने वाली कडाके की ठंड में गरीबों व जरूरतमदों के लिए कंबल वितरित किए गये |ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा प्रधान ने गरीबों वह जरूरतमदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य बताया |

लहचौडा गांव में हाड कंपाने वाली सर्दी को देखते हुए लहचोडा के प्रधान प्रदीप शर्मा ने अपने आवास पर गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए तथा कहा ,गरीबों व जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए |उन्होंने कहा, गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है, हम अपने परिवार के सदस्य के रूप में ही मानवमात्र के कल्याण की सोचें तथा अमल में लाएं, इस भावना से गाँव, समाज और देश को मजबूती मिलेगी और आपस में ईर्ष्या द्वेष व नफरत की भावना खत्म होगी |