आश्वासन समिति के सभापति के रूप में रालोद ने किया विधायक डॉ अजय कुमार का जोरदार स्वागत

आश्वासन समिति के सभापति के रूप में रालोद ने किया विधायक डॉ अजय कुमार का जोरदार स्वागत

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर स्थित रालोद कार्यालय पर शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार के विधानसभा की आश्वासन समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं विधायक डॉ अजय कुमार ने इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयंत सिंह सहित जनता का आभार व्यक्त किया, जिनके आशीर्वाद से और भी अधिक सेवा का मौका मिलेगा ।

विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, विधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन समिति का सभापति बनाकर उन पर विश्वास जताया है।इसके लिए रालोद सुप्रीम चौ जयन्त सिंह व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के विश्वास पर खरा उतरा जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, आपने जो मुझे सम्मान दिया है ,उसे भूल नहीं पाऊंगा। 

रालोद विधायक ने कहा कि,वर्तमान राजनीतिक हालात में चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करने का समय है। देश व प्रदेश में तानाशाह सरकार हैं , जहां किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है। रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करने, बकाया गन्ना भुगतान कराने और आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए किसान संदेश अभियान चला रखा है। 

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि, पार्टी सुप्रीम चौधरी जयंत सिंह के आह्वान पर 7 फरवरी को रालोद के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचें, जहां जिलाधिकारी को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। मास्टर सुरेश राणा के संचालन में हुए कार्यक्रम में सुखबीर सिंह गठीना, पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर,  जयवीर तोमर, विश्वास चौधरी, डॉ कुलदीप उज्ज्वल, अरुण तोमर, डॉ अनिल आर्य, सुरेश मलिक, प्रमेन्द्र तोमर, राजू तोमर सिरसली, विकास बाछौड, नरेश तोमर ओमपाल उज्ज्वल, मुनेश बरवाला डा इन्द्रपाल प्रधान, तेजपाल धनौरा, सतेन्द्रप्रमुख, रामकुमार चैयरमैन, मनोज तोमर, कृष्ण पहलवान, डा योगेश जिन्दल, अनुराग मित्तल, बवली तोमर, रेणु तोमर, विनोद कैप्टन,  जमीरुद्दीन अब्बासी, दिलशाद, ओमवीर तोमर, आनन्द छिल्लर, विकास हेवा, सतवीर, सतेन्द्र प्रधान, कुलवीर राठी, सचिन राणा, मोहित मुखिया, ओमसिंह ऋषिपाल ठेकेदार कृष्ण सेक्रेट्री ओमवीर आदि मौजूद रहे।