वैश्य परिवार महासंघ के समारोह में आशा गोयल बनी नववर्ष क्वीन
![वैश्य परिवार महासंघ के समारोह में आशा गोयल बनी नववर्ष क्वीन](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63b443f51eb1c.jpg)
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की जनपदीय महिला इकाई ने नववर्ष समारोह धूमधाम से मनाया, जिसमें आशा गोयल को नववर्ष क्वीन का खिताब दिया गया | इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता को सभी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।
संगठन की कार्यकर्ता उमा गर्ग के निवास पर संरक्षक कृष्णा जैन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, भजनो पर नृत्य किया गया तथा सभी कार्यकर्ताओं का उमा गर्ग और सपना गर्ग ने फूल माला व पटके पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आशा गोयल को नववर्ष क्वीन के रूप में सम्मानित किया गया तथा जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता ओर आशा गोयल को सभी कार्यकर्ताओं ने ताज पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कृष्णा जैन, सरोज गर्ग, शालू गुप्ता, निधि गुप्ता, उमा गर्ग, प्रियंका जैन, पूनम जैन, सपना गर्ग, आशा गोयल, रीमा जैन आदि उपस्थित रही