प्रदूषण फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक मौके से फरार
![प्रदूषण फैलाने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक मौके से फरार](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63c0040536d58.jpg)
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कस्बे के जंगल में रबड़ जलाकर तांबा आदि धातु निकाल रहे तीन लोगों को पुलिस ने प्रदूषण फैलाने के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि मौके से एक भागने में सफल हो गया।
कस्बे के जंगल में रात्रि के समय खेतों की रखवाली करने गए किसानों ने एक खाली पड़े खेत के बीच आग जलती दिखाई दी, जहां रबड़ जैसी कोई चीज जलाई जा रही थी। एसएसआई दोघट नंदकिशोर ने बताया कि ,मौके पर पहुंचने पर कुछ लोग रबड़ जलाते दिखाई दिए, जिनमें पुलिस ने याकूब मनिहार पुत्र इलियास निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह थाना मवाना मेरठ, हाल पता मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद, इरशाद पुत्र हकीम मनिहार निवासी पांची थाना चांदीनगर, साजिद पुत्र अलीमुद्दीन निवासी राशिद गेट मुस्तफाबाद लोनी गाजियाबाद को पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी भूरा लीलगर भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए तीनो लोगों को पुलिस ने बिना किसी परमिशन के रबड़ जलाकर प्रदूषण फैलाने के आरोप में जेल भेज दिया । पकड़े गए लोगों के कब्जे से 25 किलो अधजला सामान बरामद किया गया है।