अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में लगाए 100 पेड़ पौधे
जनपद का गौरव हैं वर्ल्डफेम साइंटिस्ट डा रामकरण शर्मा : राजीव गुप्ता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक डा रामकरण शर्मा ने अपने पैतृक गांव ट्यौढी में प्राथमिक विद्यालय में हरित प्राण संस्था की प्रेरणा से नव वर्ष के अवसर पर ,पर्यावरण बचाओ विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया और सभी को साथ लेकर 100 पौधे रोपित किये |इस अवसर पर उन्होंने कहा कि , वृक्ष ही जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, हमें हर पर्व व त्योहार पर पौधे लगाने चाहिए।समारोह में पर्यावरणविद व प्रकृति प्रेमी डा दिनेश बंसल ने पौधारोपण के लाभ ग्रामीणों को बताये |
मां अम्बा बालिका डिग्री कालेज ग्वालीखेडा के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने डा रामकरण शर्मा को बागपत का गौरव बताते हुए ,उनको और उनकी पत्नी डा अनुपमा शर्मा को शाल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन राजेश चौहान ने किया ।
इस अवसर पर डा दिनेश बंसल, डा राजीव गुप्ता, सुभाष जैन, अनुज जैन, आशीष सिंह आदि उपस्थित रहे |